Friday, May 7, 2010

इस बार नहीं

कल प्रसून जोशी कि 26 /11 मुंबई बम धमाको पर लिखी एक कविता पढी! हकीकत को बयान करती ये पंक्तिया इशारा करती है कि अब समय आ गया है ठोस फैसले लेने का, न कि दर्द को चुपचाप सहते रहने का, क्योंकी आतंक को चुपचाप सहते रहना भी तो एक गुनाह है.

इस बार नहीं
इस बार जब वो छोटी सी बच्ची मेरे पास अपनी खरोंच ले कर आएगी
मैं उसे फू फू कर नहीं बहलाऊँगा
पनपने दूँगा उसकी टीस को
इस बार नहीं
इस बार जब मैं चेहरों पर दर्द लिखा देखूँगा
नहीं गाऊंगा गीत पीड़ा भुला देने वाले
दर्द को रिसने दूँगा, उतरने दूँगा अन्दर गहरे
इस बार नहीं
इस बार मैं न मरहम लगाऊँगा
न ही उठाऊँगा रुई के फाहे
और न ही कहूँगा की तुम आँखें बंद कर लो, गर्दन उधर कर लो मैं दवा लगाता हूँ
देखने दूँगा सबको हम सबको खुले नंगे घाव
इस बार नहीं
इस बार जब उलझने देखूँगा, छटपटाहट देखूँगा
नहीं दौडूंगा उलझी ड़ोर लपेटने
उलझने दूँगा जब तक उलझ सके
इस बार नहीं
इस बार कर्म का हवाला दे कर नहीं उठाऊँगा औजार
नहीं करूंगा फिर से एक नयी शुरुआत
नहीं बनूँगा मिसाल एक कर्मयोगी की
नहीं आने दूँगा ज़िन्दगी को आसानी से पटरी पर
उतारने दूँगा उसे कीचड मैं, टेढे मेढे रास्तों पे
नहीं सूखने दूँगा दीवारों पर लगा खून
हल्का नहीं पड़ने दूँगा उसका रंग
इस बार नहीं बनने दूँगा उसे इतना लाचार
कि पान की पीक और खून का फर्क ही ख़त्म हो जाए
इस बार नहीं
इस बार घावों को देखना है
गौर से
थोड़ा लंबे वक्त तक
कुछ फैसले
और उसके बाद हौसले
कहीं तो शुरुआत करनी ही होगी
इस बार यही तय किया है

प्रसून जोशी

12 comments:

  1. सच है जितना गुनाह करने वाला गुनाहगार है उतना गुनाह सहने वाला भी ......

    ReplyDelete
  2. मुसाफ़िरTuesday, May 11, 2010 12:46:00 AM

    दिल नाउम्मीद तो नहीं , नाकाम ही तो है
    लम्बी है ग़म की शाम , मगर शाम ही तो है

    ReplyDelete
  3. यह कविता उस भयानक हादसे के तुरत बाद ही आई थी, जो उन्होंने लाइव टीवी पर पढी थी...

    ReplyDelete
  4. go through our new post.. a case very close to our heart!!

    ReplyDelete
  5. प्रमोद जोशीSunday, May 16, 2010 11:11:00 PM

    वाकई ...आज हमें सावधान रहकर आतंकवाद का मुकाबला करने की जरुरत है .

    ReplyDelete
  6. in aatankvadio ko unhiki bhasha me jawab dena chahiye..kavita sun ne sunane se kya hoga?
    Jai Hind.

    ReplyDelete
  7. আপনার ব্লগ দেখলাম। খুব সুন্দর। প্রসূন যোশীর এই কবিতাটা আমি আগে শুনেছি। এবং আমার প্রিয় কয়েকজন লেখকদের মধ্যে উনি একজন। আমি হিন্দি লিখতে পারি না। কিন্তু পড়তে পারি। আপনার জন্য শুভেচ্ছা রইলো। ভালো থাকবেন।

    ReplyDelete
  8. is kavita ko tv pe padhte hue dekha hai maine unhe..bahut marmsparshi hai ... sach kaha aapne faisla lena hi padega..thanku fa sharing

    ReplyDelete
  9. तरुण चौधरीTuesday, June 08, 2010 4:41:00 AM

    आतंकवाद ...आतंकवाद की रोकथाम के लिए पूरे देश और समाज को जगाना होगा। और इस में आप की हमारी सभी की भूंमिका है।

    ReplyDelete
  10. इस बार घावों को देखना है
    गौर से
    थोड़ा लंबे वक्त तक
    कुछ फैसले
    और उसके बाद हौसले
    कहीं तो शुरुआत करनी ही होगी
    इस बार यही तय किया है .

    randomly landed here...but u hd choosen a good poem...is baar nhi.....

    ReplyDelete
  11. बस बहुत हो चुकी, शान्ति तत्व की चर्चा यहाँ पर,
    हो चुकी अती ही, अहिंसा तत्व की चर्चा यहाँ पर,
    यह मधुर सिद्धांत देश की, पर कर न पाए,
    उट्ठो नवयुवकों, आज का युगधर्म शक्ति उपासना है!!

    Adapted from a calendar, Maatrivandana, from the days of Kargil war. I loved this quote and still remember it.
    Is baar nahi, this poem as narrated by Amitabh Bachhan on TV, became more touchy with the clips and images that played with it. It could make any blood to boil.

    Regards
    Blasphemous Aesthete

    ReplyDelete

Longing

From dream to dramatic, that's how I will describe my 2016. It was a glorious, adventurous, full of uncertainties and a transitional y...